
चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने चलते शो में हथियारों पर गाना गाने से इंकार कर दिया है। बता दें कि बब्बू मान ने यह बात चंडीगढ़ के एक रिसोर्ट में लाइव शो के दौरान कही। जब उनके फैंस ने गाना गाने को कहा तो उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया कि वह हथियारों पर गाना नहीं गाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमों की उलघन्ना नहीं करेंगे। उन्हें अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवाना है।